Hajipur News : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

सदर थाना क्षेत्र के मलमला चौर के समीप मंगलवार को दिन में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 24, 2025 6:05 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मलमला चौर के समीप मंगलवार को दिन में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गुड्डू कुमार के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मुहल्ला निवासी रामशीष राय का पुत्र था. इस संबंध में मृतक के दोस्त धीरज कुमार ने बताया कि गुड्डू ट्रक चलाता था. ट्रक पर बालू लोड कर सदर थाना क्षेत्र के मलमला चौर के समीप गिराने गया था. बालू गिराने के बाद ट्रक चालक ट्रक के ऊपर का बत्ता लगा रहा था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट आ गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाॅक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.

छह महीने पूर्व गुड्डू की हुई थी शादी

सदर अस्पताल में गुड्डू का शव देख उसके पिता व घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि छह महीने पहले ही गुड्डू की शादी हुई थी हुई थी. गुड्डू ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. वहीं करेंट लगने से युवक की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना के संंबंध में मृतक के परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है