hajipur election news. महुआ का चौतरफा विकास किया, आगे भी करूंगा : मुकेश रौशन
महुआ विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी डॉ मुकेश कुमार रौशन ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान पूरी ताकत झोंक दी
महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी डॉ मुकेश कुमार रौशन ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान उन्हें समर्थकों ने पुष्प बारिश कर भव्य स्वागत किया. जानकारी के अनुसार सोमवार को इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सह विधायक डॉ मुकेश कुमार रौशन ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाता से आशीर्वाद लिया. इस दौरान समर्थकों ने कई जगहों पर पुष्प बारिश कर हौसला अफजाई की. जनसंपर्क के दौरान डॉ रौशन ने कहा कि आपलोगों ने बीते चुनाव में साथ दिया तो मैंने पांच वर्षों तक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सेवा की है. इस बार बिहार में सरकार बदल रही है, इसलिए आपलोग एक एक वोट लालटेन छाप पर दिजिए. जिससे तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बन सके. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पिछले पांच सालों में सब का मान सम्मान किया हूं. उन्होंने कहा कि मैंने महुआ की चौतरफा विकास किया हुं और आगे भी करता रहूंगा. इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, विशाल गौरव, रामाशंकर यादव, सुबोध यादव, संजय पासवान, मो तस्लीम, मो मुस्ताक, उमेश पटेल, रूपा प्रसाद के साथ अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
