जिला पंचायत राज कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

हाजीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत राज कार्यालय का सोमवार के दिन अचानक डीएम ने औचक निरीक्षण किया.

By Abhishek shaswat | December 1, 2025 9:02 PM

हाजीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत राज कार्यालय का सोमवार के दिन अचानक डीएम ने औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी संचिकाओं की गहन समीक्षा की. औचक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा विभागीय अभिलेख की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी. डीएम द्वारा निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में लंबित पत्रों और कार्यों की अपडेट स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में संधारित विभिन्न योजनाओं से संबंधित संचिकाएं एवं लंबित पत्रों का अवलोकन किया गया. कार्यालय में लंबित कार्यों के संबंध में संबंधितों से डीएम ने पूछताछ की एवं संचिकाओं के उपस्थापन के संबंध में महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक संचिका समय पर प्रस्तुत की जाये और किसी भी पत्राचार को बिना कारण लंबित न रखा जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है