hajipur news. दिव्यांगता अभिशाप नहीं, नजरिया बदलने की जरूरत : एडीएम
बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया
बिदुपुर
. बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम आरडी राम, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, डीपीएम राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर एडीएम ने बिहार सरकार के संदेश को पढ़कर सुनाया और कहा कि व्यक्ति को कभी भी मन से नहीं हारना चाहिए. जिस दिन मन से हार जायेंगे, उस दिन आपका विकास रुक जायेगा. जिस दिन आप मन से दिव्यांग होना शुरू किजियेगा, उस दिन से आप शिथिल हो जायेंगे. इसलिए हौसले को हर समय बुलंद रखना चाहिये. कोई उपेक्षित न हो इसके लिए जिला प्रशासन आपके साथ है, आप लोगों को ब्लॉक और अनुमंडल कार्यालय आने की जरूरत नहीं. एडीएम ने कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण होता है. आपके अधिकारों की रक्षा एवं समाज में उचित योगदान के लिए हमलोग हर वर्ष तीन दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाते हैं. दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, यह कभी भी हो सकता है, इसके लिए समाज को नजरिया बदलना चाहिए.सभी इस मौके पर डीपीएम राजेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने 60 प्रतिशत की बाध्यता को खत्म कर 40 प्रतिशत कर दिया गया है. इसलिए अब 40 प्रतिशत वाले दिव्यांगजनों को भी सभी सरकारी सुविधा मुहैया करायी जा रही है. बीपीएससी पास करने वाले दिव्यांगजन को पचास हजार एवं यूपीएससी पास करने वालों को एक लाख रुपये दिए जा रहे है. वही मुख्यमंत्री उधमी योजना के तहत दस लाख लोन लेने वालों को पांच लाख अनुदान दिया जा रहा है. जो शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए यह अच्छी पहल है.
इस दौरान बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान के उद्देश्य से हर वर्ष तीन दिसम्बर को पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर आशीष रंजन ने सरकार प्रायोजित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पूरे वैशाली जिले में 27 और पूरे बिहार में चार सौ सरकारी बसें चल रही है, जिसमे दिव्यांगजन को 50 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग आशीष रंजन, मो मोहताब आलम, जसवीर कुमार सिंह, शंकर रजक, बीरू कुमार, किशुन पासवान, नीरज कुमार सहित दर्जनों दिव्यांगजनों को एडीएम श्री राम ने कप देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन दिव्यांगजन को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, एवं दर्जनों दिव्यांगजन को कंबल, आंख के चश्मे, हियरिंग मशीन आदि मुफ्त में दिया गया. इस मौके पर एडीएम के अलावे डीपीएम राजेश कुमार, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, अनूप रंजन, जुलेखा, प्रियंका कुमारी, राकेश रंजन, आभा रानी, जसवीर कुमार सिंह, आशीष रंजन, महताब आलम सहित दर्जनों लोगों ने अपनी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
