hajipur news. सात माह से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
लालगंज नगर परिषद के वार्ड-नौ के मैदा टोली का मामला, बीमारी फैलने का डर
लालगंज. नगर परिषद के वार्ड-9 स्थित मैदा टोली में नाले का गंदा पानी बीते सात महीनों से सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. करीब 30 मीटर लंबे हिस्से में सड़क के दोनों ओर गंदा पानी जमा रहने से क्षेत्र में लगातार दुर्गंध फैल रही है. इससे वायरस जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है और नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
स्थानीय लोग रमेश कुमार, राजेश कुमार, प्रेम शंकर, उदय शंकर प्रसाद, जय शंकर प्रसाद और गरीबनाथ साह सहित कई निवासियों ने बताया कि स्थिति इतनी खराब है कि मजबूरी में लोग सड़क पर ईंट और बोल्डर रखकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “घर यहीं है, आना-जाना तो पड़ेगा ही, लेकिन हालात ऐसे हैं कि जीना मुश्किल हो गया है. हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.” लोगों ने डीएम से जल्द कार्रवाई कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
