Hajipur News : 42 स्थानों पर संवाद, महिला सशक्तीकरण को लेकर योजनाओं की दी गयी जानकारी

जिले में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 42 स्थानों पर किया गया. इस कार्यक्रम में सत हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 22, 2025 11:18 PM

हाजीपुर. जिले में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन 42 स्थानों पर किया गया. इस कार्यक्रम में सत हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है. इसके माध्यम से महिलाओं को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे इन योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से यह भी पूछा गया कि सरकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है. महिलाओं द्वारा दिये गये सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध किया जा रहा है और उसका दस्तावेजीकरण भी किया गया है. इन सुझावों को आगे जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि नीति निर्माण में इनका उपयोग किया जा सके. महिला संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से अब तक महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किये गये कार्यों और लिये गये निर्णयों की जानकारी ऑडियो-विजुअल माध्यम से दी गयी. इसके अलावा, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले लीफ्लेट्स भी वितरित किये गये, जिन्हें पढ़ कर महिलाएं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं. महिलाओं को मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया एक विशेष संदेश पत्र भी पढ़ने को मिला, जिसे सभी महिलाओं ने ध्यानपूर्वक पढ़ा. लाभान्वित महिलाओं ने साझा किये अनुभव : कार्यक्रम में उन महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किये, जिन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभ मिला है. सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत हेमनी देवी को बकरी मिली, जिससे उन्होंने अपनी आमदनी बढ़ायी. प्रमोती देवी ने साइकिल योजना से हुए लाभ को साझा किया. महा देवी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय का लाभ मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि पहले शौचालय न होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब घर में शौचालय बन जाने से यह समस्या समाप्त हो गयी है. वहीं माला देवी ने नल-जल योजना के तहत घर में पानी की सुविधा मिलने पर संतोष व्यक्त किया.

महिलाओं की आकांक्षाएं भी हुईं दर्ज

जंदाहा प्रखंड में महिलाओं की ओर से कई सुझाव और आवश्यकताओं को रखा गया. इनमें साहसी दामोदर गांव में जीविका भवन निर्माण, वासी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, वार्ड नंबर आठ में लाइब्रेरी और वार्ड नंबर 78 में सिलाई केंद्र एवं सार्वजनिक शौचालय की मांग प्रमुख रही. साथ ही रोजगार प्रशिक्षण, सड़क निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ योग्य दीदियों को देने की मांग भी की गयी. महिला संवाद कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी शामिल हुए. प्रखंड जंदाहा के बहसी पंचायत स्थित रौनक जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. वहीं सहदई बुजुर्ग प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य और इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है