hajipur news. जिले के 16 प्रखंडों के 134 महादलित टोलों में लगा विशेष विकास शिविर

डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगाये जा रहे विशेष शिविर, बुधवार 14 मई को एक बार फिर 134 महादलित टोलों में लगेगा विशेष विकास शिविर

By Shashi Kant Kumar | May 10, 2025 11:18 PM

हाजीपुर. जिले के 16 प्रखंडों के 134 महादलित टोलों में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. डा. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारंभ किया गया था. उक्त योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में वंचित व्यक्तियों को विकास योजनाओं के आच्छादन हेतु सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर शनिवार को जिले के सभी 16 प्रखंडों में स्थित 134 महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही सभी 16 प्रखंडों में अगला शिविर का आयोजन बुधवार 14 मई को निर्धारित है. उक्त शिविर आयोजन की तिथि को एवं उससे पूर्व सरकार की सभी 22 निर्दिष्ट योजनाओं के लिए कुल 78 सौ 56 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें से आन स्पाट 3760 आवेदन निष्पादित किये गए. इस शिविर में सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी, वैशाली, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी , वैशाली एवं सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, वैशाली के द्वारा शिविरों का भ्रमण किया गया एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है