hajipur news. दो गोली लगने के बावजूद बाइक चलाते रहे राजद नेता, गिरने पर सिर में मारी दो गोली

बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर से खाना खाकर पकौली ब्रह्म स्थान के समीप स्थित नये घर में सोने जा रहे सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी सह राजद नेता की सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 26, 2025 7:17 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव स्थित अपने पैतृक घर से खाना खाकर पकौली ब्रह्म स्थान के समीप स्थित नये घर में सोने जा रहे सेवानिवृत्त विद्युतकर्मी सह राजद नेता की सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. देर रात वह खाना खाकर बाइक से अपने नये घर पर सोने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीठ में गोली मार दी. पीठ में दो गोली लगने के बावजूद अपनी जान बचाने के लिए शिव शंकर सिंह बुलेट तेजी से भगाते रहे. लेकिन, पकौली बैंक के करीब पहुंचते ही वह बाइक से सड़क पर गिर गये. पीछा करते हुए बदमाश भी वहां पहुंचे और गोलियां चलाने लगे. इस दौरान बदमाशों ने एक गोली पीठ में और दो गोली सिर में मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

गोली की आवाज सुन कर जुटे आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे भी बरामद किये हैं. बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

शिव शंकर सिंह की हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. परिजनों ने पुलिस को किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात बताई है. ग्रामीणों ने बताया कि वे कुछ दिनों से अपने पट्टीदारी के भतीजे के साथ मिलकर प्रोपर्टी डीलिंग भी करते थे. बताया गया कि पैसे के लेनेदेन का कारोबार भी करते थे. बताया गया कि बदमाशों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए मृतक के हाथ पर एक मोबाइल नंबर भी लिख दिया था. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

हत्या से पहले बदमाशों ने की थी रेकी

शिव शंकर सिंह की हत्या के पहले बदमाशों ने रेकी की थी. बताया गया है कि सोमवार की देर शाम शिव शंकर सिंह अपने पकौली स्थित नये आवास पर थे. इस दौरान वहां दो-तीन गाड़ियां भी खड़ी थी. देर रात घर बंद कर खाना खाने के लिए चले गये. लौटने के दौरान भैरोपुर चौक पहुंचने पर एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को उनकी तरफ इशारा किया. अनहोनी की आशंका को समझ शिव शंकर बुलेट को तेजी से भगाने लगे. लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मार दी.

राजद कार्यकर्ताओं ने की परिवार को सुरक्षा देने की मांग

राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की हत्या का घोर विरोध किया है. प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, युवा नेता उत्पल यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नित्यानंद सरोज, एजाज अहमद, काली राय, बीरू सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता ने घटना के बाद सड़क जाम कर सरकार व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है