hajipur news. राम नंदन उच्च विद्यालय की एचएम से डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण

मध्य विद्यालय कन्या का भवन ध्वस्त हो जाने के बाद वहां के एचएम की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए नीलम कुमारी को चार कमरे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन दो ही उपलब्ध कराये गये

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 14, 2025 7:00 PM

बिदुपुर. बिदुपुर के राम नंदन हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक नीलम कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शो कॉज किया है. डीइओ ने मध्य विद्यालय कन्या का भवन ध्वस्त हो जाने के बाद वहां के एचएम की मांग पर कक्षा संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एचएम को चार कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. लेकिन, दो कमरे ही उपलब्ध कराये गये. आदेश की अवहेलना किये जाने का आरोप लगाते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. मालूम हो कि मध्य विद्यालय कन्या का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है. छत और दीवाल टूट कर गिर रहे हैं. हालांकि, बिल्डिंग बनाने का टेंडर हो चुका है. इसी बीच हेडमास्टर विनय कुमार ने बीइओ अरुण कुमार से कक्षा संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की थी. बीइओ के द्वारा आवेदन अग्रसारित किए जाने के बाद चार जुलाई को राम नंदन हाई स्कूल के एचएम को कन्या मध्य विद्यालय के छात्राें के लिए चार कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश डीइओ ने दिया था. डीइओ के आदेश को नजर अंदाज करके रामानंदन हाई स्कूल की एचएम ने दो ही कमरा उपलब्ध कराया. जिसकी सूचना मिलने पर एचएम से शो कॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है