hajipur news. अक्षयवट राय छात्रावास की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

शहर के मालगोदाम स्थित स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय छात्रावास सेवा समिति की एक बैठक हुई

By Shashi Kant Kumar | May 31, 2025 11:32 PM

हाजीपुर. शहर के मालगोदाम स्थित स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय छात्रावास सेवा समिति की एक बैठक हुई, जिसमें हाजीपुर के नखास चौक स्थित अक्षयवट राय छात्रावास की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा कर उसमें छात्रावास निर्माण करवाने पर विचार विमर्श किया गया. तत्काल प्रशासनिक स्तर पर इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रकिया चल रही है. संस्था ने पुनः प्रशासन से उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के जल्द करवाने की मांग की, ताकि जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए. इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से वीर बहादुर सिंह, ई मदन मोहन सिंह, नगीना राय, संतोष कानन, राजेश कुमार रौशन, ई रंजीत कुमार, ललित राय, बिपिन प्रसाद, लाल बहादुर यादव, कपिलदेव राय, अमरनाथ राय, डा. रंजीत यादव, बलिंद्र राय, रविन्द्र राय, देवराज सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामनाथ राय, राम प्रताप राय सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है