hajipur news. महागठबंधन की महापंचायत में प्रत्याशी बदलने की मांग
राजापाकर विधानसभा क्षेत्र की तीनों पंचायत के महागठबंधन कार्यकर्ताओं की महापंचायत सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बीपीएस आइटीआइ, बभनी कोठी के परिसर में किया गया
राजापाकर. राजापाकर विधानसभा क्षेत्र की तीनों पंचायत के महागठबंधन कार्यकर्ताओं की महापंचायत सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बीपीएस आइटीआइ, बभनी कोठी के परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष देसरी राजगीर साह ने किया एवं संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष सहदेई रोबीन राय ने किया. इस मौके पर महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया तथा राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यकाल पर झोभ व्यक्त किया. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में प्रत्याशी बदलने की मांग की गई. कांग्रेस कार्यकर्ता सकल राय ने कहा कि विकास करने वाला नेता चाहिए जो हर कार्य कर्ताओं का मान सम्मान करें. वहीं राजद नेताओं ने समूह बनाकर तेजस्वी यादव से मिलकर प्रत्याशी बदलने की मांग करने की बात कही. कार्यक्रम में जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजे लाल राय, राजद प्रदेश सचिव तपसी प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, अभिमन्यु राय, सत्येंद्र राय, बैद्यनाथ राय, अभिषेक शर्मा, सुबोध पटेल, अनिल कुमार, महेश प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार यादव, बिंदेश्वर राय, ममता देवी, कमरे आलम, शाहिद जमाल, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, अनिल सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
