hajipur news. प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग
पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चार पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख को दिया है आवेदन, पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप
पटेढ़ी बेलसर. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चार पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. इस संबंध में जारंग पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार, बेलसर पंचायत समिति सदस्य सुरेश राय व बबलू कुमार सिंह तथा मिश्रौलिया-अफजलपुर पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने संयुक्त रूप से प्रमुख कार्यालय को आवेदन सौंपा है. दिये गये आवेदन में समिति सदस्यों ने प्रमुख पर पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया कि प्रमुख द्वारा समय-समय पर सामान्य एवं स्थायी समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती हैं, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसके अलावा कार्यालय में प्रमुख की अनुपस्थिति में उनके पति द्वारा योजनाओं का संचालन किए जाने का भी आरोप लगाया गया है. समिति सदस्यों का कहना है कि वे कई बार अपनी समस्याओं और क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रमुख के समक्ष बात रखना चाहते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की जाती. इससे पंचायत समिति के कार्यों में पारदर्शिता और समन्वय की कमी हो रही है. समिति सदस्यों ने प्रमुख से अविलंब विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की है, ताकि प्रखंड स्तर पर पंचायत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
