Hajipur News : वार्ड सदस्यों की बैठक में नल जल योजना व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का निर्णय

राजापाकर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ गौरव कुमार ने की. बैठक में मुख्यमंत्री नल-जल योजना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और चिन्हित वार्डों में भूमि उपलब्ध कराने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 18, 2025 10:15 PM

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ गौरव कुमार ने की. बैठक में मुख्यमंत्री नल-जल योजना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और चिन्हित वार्डों में भूमि उपलब्ध कराने से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में बताया गया कि जिन पंचायतों में नल-जल योजना सुचारु रूप से कार्य नहीं कर रही, वहां अतिरिक्त टैंक और बोरिंग कर जल आपूर्ति को सुदृढ़ किया जायेगा. इस कार्य के लिए पीएचइडी ने विभिन्न वार्डों को चिन्हित किया है, जहां जल्द ही अतिरिक्त नल-जल टैंक और बोरिंग लगाये जायेंगे. बैठक में बताया गया कि जाफरपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या दो, छह और 14 में एक अतिरिक्त नल-जल योजना के तहत बोरिंग और टैंक लगाया जायेगा.

इसी तरह रामपुर रत्नाकर पंचायत के छह चिन्हित वार्डों, राजापाकर उत्तरी पंचायत के दो वार्डों, लंगुराव बिलंदपुर पंचायत के एक वार्ड, गौसपुर बरियारपुर पंचायत के तीन वार्डों, भलुई पंचायत के तीन वार्डों, बखरी बड़ाई पंचायत के दो वार्डों, बाकरपुर पंचायत के एक वार्ड, बैकुंठपुर पंचायत के दो वार्डों और राजापाकर दक्षिणी पंचायत के एक वार्ड में हर घर तक नल-जल योजना का पानी पहुंचाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी. कई चिन्हित पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे. वहीं, जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अब तक भवन नहीं हैं, वहां पक्के भवनों का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने संबंधित वार्डों के वार्ड सदस्यों के साथ चर्चा कर सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया कि वे ग्रामीणों के साथ बैठक कर स्थल चयन करें और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव कुमार वर्णवाल ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

बैठक में मौके पर बीपीआरओ शुधी रंजन, आरओ जुली कुमारी, सुनील कुमार, रामनरेश कुमार, अमित रंजन, दिलीप कुमार, प्रिय रंजन, सुबोध पटेल, चंद्रकेत कुमार, मो इन्तेखाब आलम, संजय सिंह, अर्जुन पासवान, शंकर पासवान, रवींद्र कुमार पटेल, लक्ष्मण कुमार, संजीत कुमार, गोपाल शर्मा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है