hajipur news. दो दिनों से लापता युवक का शव सलेमपुर दियारा से बरामद

वैशाली थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव का था युवक, नन्हक पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई पहचान

By Shashi Kant Kumar | May 9, 2025 11:39 PM

वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के लापता युवक की दो दिन बाद सलेमपुर दियारा क्षेत्र में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. मृतक की पहचान हमीदपुर गांव निवासी नन्हक पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने राहुल की हत्या कर शव को दियारा इलाके में फेंकने का आरोप लगा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार वैशाली थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी नन्हक पासवान का पुत्र राहुल कुमार दो दिन पूर्व घर से लापता हो गया था. युवक के लापता होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान लोगों को जानकारी मिली थी कि दियारा क्षेत्र में से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. इसकी जानकारी मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान की. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया. परिजन शव को लेकर घर गए तथा हाजीपुर-वैशाली मार्ग एसएच 74 के भगवानपुर रत्ती चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया गया. मृतक की पत्नी ममता देवी एवं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो छोटे छोटे बच्चे हैं. वह ऑटो चला कर परिवार वालों का भरण-पोषण करता था.

सब्जी लाने की बात कह कर घर से गया था

सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि वह बुधवार की शाम से गायब था. सब्जी लाने की बात कह कर घर से गया था, लेकिन देर रात तक घर नही लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की थी. सड़क जाम कर रहे लोग घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक श्री राम तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. लगभग चार घंटे सड़क जाम के बाद लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया तथा सड़क जाम हटाकर यातायात शुरु कराया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों के लंबी कतार लग गयी. इस दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जन जाति कल्याण मंत्री जनक राम भी जाम में फंस गए. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर मंत्री के काफिला को आगे बढाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है