HAJIPUR NEWS. बाढ़ के पानी में मिला बाढ़ का शव

मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी राजेंद्र भगत के रूप में की गयी

By SHEKHAR SHUKLA | August 16, 2025 6:06 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के समीप शनिवार को बाढ़ के पानी में एक वृद्ध का शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी राजेंद्र भगत के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के भतीजे हरिहर पासवान ने बताया कि राजेंद्र भगत शाम को घर से बाजार के लिए निकले थे. देर शाम तक जब घर नहीं लौटे, तो परिजन खोजबीन के लिए निकले. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी, मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था. सुबह खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि राजेंद्र भगत का शव मीनापुर गांव के समीप आये बाढ़ के पानी में पाया गया है. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. वृद्ध का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर पानी में वृद्ध का शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है