hajipur news. सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव
मृतक अजय कुमार महनार थाना क्षेत्र के खरज्ममा गांव निवासी गन्नौर महतो का 19 वर्षीय पुत्र था
By Shashi Kant Kumar |
October 3, 2025 10:50 PM
सहदेई बुर्जुग. सहदेई थाना क्षेत्र बलिया गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा पाया गया. सड़क किनारे युवक का शव पड़ा देख लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सहदेई थाने युवक को इलाज के लिए सइदेई स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अजय कुमार महनार थाना क्षेत्र के खरज्ममा गांव निवासी गन्नौर महतो का 19 वर्षीय पुत्र था.
...
मिली जानकारी के अनुसार सहदेई थाना क्षेत्र चकफैज पंचायत के बलिया गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का संदिग्ध हालत में पड़ा पाया गया . सड़क किनारे युवक को पड़ा देख लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सहदेई थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सहदेई थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद युवक को लेकर सहदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. छानबीन के दौरान युवक के पास से मिले आई कार्ड उसकी पहचान कर घटना की सूचना मृतक के परिजनों दी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक का भाई व घर के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में युवक का शव देख मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. युवक के सिर पर चोट के निशान थे. ऐसा प्रतिक होता था कि अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हुई है. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में सहदेई थाने की पुलिस ने बताया की मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है