hajipur news. गणपति महोत्सव में देवी जागरण देखने उमड़ी भीड़

महुआ नगर परिषद क्षेत्र के काली घाट मंदिर परिसर में गणपति महोत्सव के मौके पर देवी जागरण का आयोजन किया गया

By GOPAL KUMAR ROY | September 7, 2025 6:09 PM

महुआ. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के काली घाट मंदिर परिसर में गणपति महोत्सव के मौके पर देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसे देखने को लेकर काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की रात्रि काली घाट मंदिर परिसर में गणपति पूजा समिति के सौजन्य से देवी जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जदयू के पूर्व प्रत्याशी डा आसमा परवीन ने फीता काटकर की. उद्घाटन के बाद गायक शिवेंद्र मिश्रा एंड टीम ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुति के साथ ही झाकियां प्रस्तुति कर भक्तों का भरपूर मनोरंजन कराया. कार्यक्रम के दौरान पूजा समिति द्वारा डा आसमा को शाल भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर दीपक कुशवाहा, सोनू सिंह, राजकमल, अजीत कुमार उर्फ टमाटर, राकेश कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है