hajipur news. बदलो सरकार-बदलो बिहार अभियान तेज करने का भाकपा माले ने किया आह्वान

लालगंज नगर परिषद के सलाहपुर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन प्रेमा देवी व नटवरलाल सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 11:05 PM

लालगंज. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सलाहपुर में भाकपा माले का प्रखंड सम्मेलन प्रेमा देवी एवं नटवरलाल सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की भाजपा-जदयू सरकार जुमले की सरकार साबित हुई है. बिहार की एनडीए सरकार ने सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमील आवासीय जमीन पक्का मकान देने, लघु उद्यमी योजना से छह हजार मासिक समेत अन्य वादों को भी जुमला बना दिया है. बिहार में पार्टी द्वारा जारी बदलो सरकार बदलो बिहार अभियान को तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन को भिखारी प्रसाद सिंह, हरेंद्र राम, बबलू अंबेडकर, सुरेंद्र राम, अजय कुमार यादव, शिव कालो देवी, सविता देवी, उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, ममता देवी, कौशल्या देवी, मो.सरफुद्दीन, मुकेश माझी, किरण देवी, रानी देवी, रेणु देवी, फूल कुमारी देवी, पूजा देवी, गुड़िया देवी, अंजू देवी, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम केअंत में सम्मेलन के पर्यवेक्षक, पार्टी जिला कमेटी सदस्य मजिंदर शाह के देखरेख में 13 सदस्य प्रखंड कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें राम पारस भारती प्रखंड सचिव चुने गए. कमेटी में प्रेमा देवी, भिखारी सिंह, नटवरलाल सिंह, सविता देवी, कौशल्या देवी, प्रमिला देवी, हरिंदर राम, ममता देवी, किरण देवी, फूल कुमारी देवी, रेणु देवी, शिव कालो देवी प्रखंड कमेटी सदस्य के रूप में चुने गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है