hajipur news. राज हनी हत्याकांड के 12 आरोपितों को कोर्ट ने किया दोषमुक्त
नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मुहल्ले के युसूफ कौशर उर्फ राज हनी की 10 सितंबर 2023 को आरएन काॅलेज के पास अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी
हाजीपुर. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम नवीन कुमार दूबे ने करीब दो वर्ष पूर्व आरएन काॅलेज के पास अंधाधुंध फायरिंग कर युसूफ कौशल उर्फ राज हनी की चर्चित हत्या मामले में 12 लोगों को दोषमुक्त कर दिया. उक्त जानकारी बचाव पक्ष के अधिवक्ता इंजीनियर सुजीत कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मुहल्ले के युसूफ कौशर उर्फ राज हनी की 10 सितंबर 2023 को आरएन काॅलेज के पास अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर उसकी चाची फरीदा बेगम ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी करायी थी. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के राम प्रसाद चौक के चंचल कुमार साह, अनवरपुर के रुदल राय, सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी के विजय राय उर्फ श्याम, रौशन कुमार ,गोलू राइडर, गंगाब्रिज थाना के कर्णपुरा निवासी इंद्रजीत कुमार, श्रवण कुमार, राकेश कुमार,राजन कुमार, लालगंज के सत्यम कुमार, कुंदन कुमार तथा सीतामढ़ी जिले के मझौलिया निवासी साकेत कुमार को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाकर आरोप पत्र समर्पित किया था. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता जय प्रकाश मोहन, सुजीत कुमार एवं अन्य द्वारा अभियोजन पक्ष के साक्षियों के परीक्षण के बाद 12 लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
