hajipur news. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपती जख्मी

जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी दामोदर गांव का मामला, एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज

By Shashi Kant Kumar | October 16, 2025 10:51 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी दामोदर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दंपती जख्मी हो गया. घायल दंपती को परिजन इलाज के लिए जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद्र में भर्ती कराया गया. घायल दंपती में दिनेश पासवान के पत्नी सुशीला देवी जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी दामोदर गांव की रहने वाली है. इस संबंध में सुशीला देवी एससी-एसटी थाने में उक्त गांव के ही रविंद्र मिश्रा, शशि रंजन मिश्रा एवं पिंकी देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. दिये गये आवेदन में आरोप लगाया कि मकान में प्लास्टर का काम चला रहा था. इसी दौरान उक्त सभी आरोपी काम कर रहे मजदूर को मारपीट कर भागने लगा. जब दंपति सुशीला देवी और उसके पति ने इसका विरोध किया तो वे लोग दंपती को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दंपती के शोर सुनकर आसपास के लोगों को जुटते देख सभी आरोपी भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है