hajipur news. देसी शराब की भट्ठी ध्वस्त, चार हजार लीटर कच्ची शराब जब्त
थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि वाया नदी के दियारा क्षेत्र में देसी शराब का धंधा किया जा रहा है
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र में नदी किनारे चल रही देसी शराब की भट्ठी को पुलिस ने छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान भट्ठी के समीप से चार हजार लीटर कच्ची शराब और शराब निर्माण में उपयोग किया गया सामान बरामद किया गया. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि वाया नदी के दियारा क्षेत्र में देसी शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना मिलते ही सीओ प्रीति कुमारी सिन्हा, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अपर थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी व आइटीबीपी के जवान के साथ पहुंच कर सघन छापेमारी की. इस दौरान नदी किनारे चल रही एक भट्ठी ध्वस्त की गयी. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे. इस संबंध में सीओ ने बताया कि प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शराब निषेध अभियान को सख्ती लागू कर शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि दो दिन पहले भी बेलसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर करीब 5000 लीटर कच्ची शराब की सामग्री नष्ट की गयी थी. इधर क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
