hajipur news. दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को दें सहयोग : बीडीओ

जंदाहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी

By Shashi Kant Kumar | September 19, 2025 10:34 PM

जंदाहा. जंदाहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं संचालन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजक मंडल के सदस्य, क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि एवं समाज के लोग उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर चर्चा किया गया. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर बैठक में उपस्थित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडाल के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों से विचार साझा किया गया.

बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुए दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अपना सुझाव दिया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दिए जाने का आह्वान किया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान आकृष्ट नहीं करते हुए इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दिए जाने का निर्देश दिया गया. उपस्थित लोगों को दुर्गा पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए किसी भी स्थिति में गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीजे को प्रतिबंधित बताते हुए इसका उपयोग किए जाने पर आयोजक मंडल एवं डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई. इस अवसर पर अपर थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक, पुलिसकर्मी संजय कुमार, रोहित कुमार, धीरज कुमार आदि के अलावा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव के स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है