hajipur news. तय समय में शत-प्रतिशत लक्ष्य करें पूरा : डीएम

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की मनरेगा की समीक्षा बैठक

By Shashi Kant Kumar | July 3, 2025 10:41 PM
an image

हाजीपुर. मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ गुरुवार को आयोजित की गयी. डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिसमें मुख्य रूप से विभाग से जिला को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस सृजन करने का निदेश दिया गया. आंबेडकर समग्र अभियान के तहत महादलित बस्ती में निर्गत जॉब कार्डधारियों को विशेषकर महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराते हुए मानव दिवस का सृजन कराने का निदेश दिया गया. खेल के मैदान कार्य को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत -प्रतिशत पूर्ण कराने का निदेश दिया गया. सृजित मानव दिवस के अनुपात में ही सामग्री से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाएं यथा विद्यालय चाहरदिवारी, जीविका भवन, जीविका समूह के सदस्य को पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड इत्यादि का कार्य कराने का निदेश दिया गया. डीएम ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण का कार्य शत- प्रतिशत निर्धारित समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एरिया ऑफिसर एप पर योजनाओं का निरीक्षण, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक माह शत- प्रतिशत करना सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी लाभुकों को मनरेगा योजना से अनुमान्य मानव दिवस का सृजन कर मजदूरी का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने, नई योजनाओं के क्रियान्वयन प्रारंभ करने के पूर्व यथा संभव पहले से चली आ रही अपूर्ण योजनाओं में लंबित कार्य पूर्ण करते हुए योजनाओं को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version