hajipur news. बोगस वोटिंग की शिकायत करने पर मारपीट, प्राथमिकी

बिदुपुर थाना के रजासन स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 35 का मामला

By GOPAL KUMAR ROY | November 7, 2025 6:11 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना के रजासन स्थित सामुदायिक भवन मतदान केंद्र संख्या 35 पर बोगस वोटिंग का विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया कि कुछ लोगों पर बोगस वोटिंग का आरोप लगाते हुए अनंत साह ने प्रशासन को सूचना दी थी, जिसको लेकर प्रशासन पहुंचकर सख्ती बरती. इसी खुन्नस को लेकर हथियार के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में वो बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें बचाने गये सावन कुमार को भी रॉड से मारकर घायल कर दिया गया. अनंत साह द्वारा दिये गये फर्द बयान के आधार पर पांच नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोप यह भी लगाया है कि साह की दुकान पर चढ़कर-तोड़फोड़ और लूटपाट भी की गयी है. घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती किया गया. जहां दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखकर दोनों को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है