hajipur news. कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर 18200 रुपये की छिनतई

नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक सेंट्रल बैंक के समीप बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

By Shashi Kant Kumar | October 23, 2025 10:19 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक सेंट्रल बैंक के समीप बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से गाली गलौज मारपीट कर अट्ठारह हजार दो सौ रुपये छीन लिया. घटना के बाद घायल युवक ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस व नगर थाना को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस संबंध में गोरौल थाना क्षेत्र के बभनटोली निवासी विकास कुमार ने नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एक आवेदन दिया. दिया गये आवेदन में बताया कि वह ग्राहक ईएमआई का रुपया लेकर बजाज आफिस में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान सेंट्रल बैंक के पास तीन बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट उसके पैकेट से 18 हजार रुपए छिन कर फरार हो गये.. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि एक युवक के साथ मारपीट मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन में ठेला चालक से विवाद की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है