hajipur news. बच्चों ने घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक

छह नवंबर को होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को किया गया प्रेरित

By SHEKHAR SHUKLA | October 18, 2025 6:09 PM

राजापाकर. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधि के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोबकोठी के पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर बच्चों और शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने छह नवंबर को होने वाले चुनाव में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि मतदान निश्चित रूप से जाकर करेंगे. मतदान आपका अधिकार है. आपका अधिकार से सरकार चुनी जाती है. वही बच्चों ने पोषक क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर मतदाता जागरूकता रैली निकाला. जिसमें विभिन्न नारे भी लगाए गये. लोकतंत्र की पहचान चलो करें हम सब मिल मतदान. वोट है हमारा अधिकार करो ना इसे बेकार. हम युग के निर्माता है हम मलिक मतदाता है. बूढ़े हो या जवान सभी करें पहले मतदान आदि शामिल है. इस अभियान में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में सिरसा, करीना, रुक्मणी, शिवम, मुन्ना, जिगर, रोहित, चांदनी, निभा, रिया, प्रियांशु, अभिषेक, ज्ञानी कुमार शिक्षक परमानंद सिंह, रामदयाल यादव, खुर्शीद आलम शिक्षिका आशा सिंह, गीता कुमारी रसोई अमला देवी, लाल मुनी देवी आदि लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है