hajipur news. टीएलएम मेले में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्थित सीआरसी केंद्रों पर टीएलएम मेले का आयोजन किया गया

By RAHUL RAY | December 13, 2025 5:56 PM

महुआ

. महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्थित सीआरसी केंद्रों पर टीएलएम मेले का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. शनिवार को उच्च विद्यालय शाहपुर चकूमर केंद्र पर आयोजित टीएलएम मेला का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य मनोज कुमार सिंह एवं समन्वयक कुमारी सीमा द्वारा किया गया, जबकि कन्या मध्य विद्यालय महुआ में आयोजित मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक रामलगन भारती ने किया. मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति की. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर बेझा सहित अन्य विद्यालयों में भी टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

मेले में सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. मेले की सफलता को लेकर शिक्षक रविंद्र प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, ममता कुमारी, रीना कुमारी, अमोद कुमार सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है