hajipur news. महनार महोत्सव में स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत से बांधा समां
छात्र-छात्राओं ने एकल गीत, समूह गीत, एकल नृत्य और समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबको खूब झुमाया, श्याम राय के संचालन में आयोजित स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा दिखाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
महनार. महनार महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र-छात्राओं ने एकल गीत, समूह गीत, एकल नृत्य और समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबको खूब झुमाया. श्याम राय के संचालन में आयोजित स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा दिखाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडल की भूमिका में अवर निबंधक महनार अजय कुमार, बीइओ अहिल्या कुमारी और सीओ पूजा कुमारी थी. इस मौके पर महनार एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, एमओ महनार पुष्पक कुमार, शिक्षक श्याम कुमार, रामपुकार राय, सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, जया कामरान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार झा, मनोज कुमार मेहता और मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला आदि उपस्थित रहे.
इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
एकल गीत में विद्या निकेतन महनार, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महनार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहदेई बुजुर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी. समूह गीत में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महनार और विद्या निकेतन महनार के विद्यार्थियों ने भाग लिया. एकल नृत्य में बीईएमएल इंटरनेशनल स्कूल नयागंज सहदेई बुजुर्ग, मध्य विद्यालय रसलपुर चांदपुरा देसरी, हाई स्कूल भटौलीया देसरी, विद्या निकेतन महनार, गांधी सेंट्रल पब्लिक स्कूल महनार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयागंज सोनारटोली सहदेई बुजुर्ग, राजकीय मध्य विद्यालय महनार दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोई मठ सहदेई बुजुर्ग और बालिका उच्च विद्यालय महनार के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. समूह नृत्य में राजकीय मध्य विद्यालय महनार दो, विद्या निकेतन महनार, बालिका उच्च विद्यालय महनार, महनार सेंट जोसेफ स्कूल महनार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर, राजीव प्रताप मेमोरियल वर्ल्ड स्कूल बिहजादी सहदेई बुजुर्ग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोई मठ सहदेई बुजुर्ग, सेंट कोलंबस हाई स्कूल खरजम्मा महनार, राजकीय मध्य विद्यालय महनार दो, रा. मध्य विद्यालय महनार बालक, सेंट जोसेफ हाई स्कूल महनार, मध्य विद्यालय रसलपुर चांदपुरा, सेंट मेरिस पब्लिक स्कूल महनार, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महनार, बीईएमएल इंटरनेशनल स्कूल नयागंज सहदेई बुजुर्ग, मध्य विद्यालय महनार कन्या, उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देसरी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महनार और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहदेई बुजुर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर सबको झुमाया.इन्हें किया गया पुरस्कृत
एकल गीत
प्रथम स्थान: मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महनार की शिवांगी सुमन.द्वितीय स्थान: प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहदेई की जिज्ञासा कुमारी.
तृतीय स्थान: विद्या निकेतन महनार की आयुषी कुमारी.समूह गीत
प्रथम स्थान: मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल महनार की प्रियांशी कुमारी और टीम. द्वितीय स्थान: विद्या निकेतन महनार की प्रीति कुमारी और टीम.एकल नृत्य
प्रथम स्थान: मध्य विद्यालय रसलपुर चांदपुरा देसरी की नाव्या कुमारीद्वितीय स्थान: बालिका उच्च विद्यालय महनार की तनु सिंहतृतीय स्थान: मध्य विद्यालय महनार दो की आराध्या सिंह राजपूत
समूह नृत्य
प्रथम स्थान: राजीव प्रताप मेमोरियल वर्ल्ड स्कूल बिहजादी सहदेई बुजुर्ग के आदित्य कुमार, पल्लवी, साक्षी और ग्रुपद्वितीय स्थान: मध्य विद्यालय रसलपुर चांदपुरा की रूपा और कोमलतृतीय स्थान: सेंट कोलंबस हाई स्कूल खरजम्मा महनार की अंशिका, हलीमा और ग्रुप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
