hajipur news. डांडिया में बच्चों ने मचाया धमाल

कटरा स्थित शिशु शिक्षालय के प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर खेली गयी डांडिया

By Shashi Kant Kumar | September 28, 2025 11:09 PM

हाजीपुर. कटरा स्थित शिशु शिक्षालय के प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षालय की अध्यक्ष माधुरी सिन्हा, प्राचार्य सह सचिव प्रो रविशंकर कुमार वर्मा, संचालक सह खेल प्रभारी प्रो जयशंकर कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. इसके उपरांत बच्चों, शिक्षक और शिक्षिकाओं ने जमकर डांडिया नृत्य पर धमाल मचाया. इस अवसर पर प्राचार्य मां दुर्गा का जयकारे लगाते हुए अपने संबोधन में कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हम सबों को शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना सच्चे दिल से व विधिवत रूप से करनी चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षालय की सहायक शिक्षिका रानी कुमारी, पूर्णवाला सिन्हा, खुशबू कुमारी, अनिता कुमारी, शोभा रानी, सरोज सिंह, प्रियंका कुमारी की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम के अंत में शिक्षालय के प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है