hajipur news. नदी में स्नान करने गये बच्चे की डूबने की मौत
पातेपुर थाना क्षेत्र में नून नदी में हुआ हादसा, अली नगर नेवडा गांव निवासी गुटुन साह के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई पहचान
हाजीपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित नून नदी में रविवार की दोपहर स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की डूबने से मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग नदी के समीप जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी. मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के अली नगर नेवडा गांव निवासी गुटुन साह का 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई.
डूबने की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
इस संबंध में मृतक के पिता गुटुन साह ने बताया कि दोपहर में प्रिंस घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान नदी के गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. किशोर को नदी में डूबते देख लड़कों के शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग जुटते, वह नदी में गहरे पानी में डूब चुका था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचनापुलिस को दी.
डूबने की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.आनन-फानन में किशोर के परिजन नदी के समीप पहुंचे. पातेपुर थाने की पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग दो घंटे के काफी प्रयास के बाद किशोर के शव को नदी बाहर निकाला गया. बच्चे का शव देखते ही उसके परिजन बिलखने लगे. मामले की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
