hajipur news. बिदुपुर से बच्चा हुआ लापता, पुलिस व एसडीआरएफ कर रही खोजबीन

बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव के वार्ड नंबर 13 से एक पांच वर्षीय बच्चा शनिवार को अचानक गायब हो गया

By Shashi Kant Kumar | October 12, 2025 10:19 PM

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर गांव के वार्ड नंबर 13 से एक पांच वर्षीय बच्चा शनिवार को अचानक गायब हो गया. घटना के बाद उसकी मां का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है. इस मामले में कई कयास लगाये जा रहे हैं. बच्चे को गंगा नदी में डूबने या इसके अपहरण की बात कही जा रही है. नदी में एसडीआरएफ तो पुलिस भी अपहरण की आशंका को लेकर खोजबीन में जुट गयी है.

इस संबंध में बच्चे के दादा देवबली राय ने बताया कि शनिवार को शाम करीब 4 बजे सुशांत अपने घर के पास ही खेल रहा था. इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया. घटना के बाद परिजनों ने खुद खोजबीन शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. आशंका जताई जा रही है कि बच्चे का अपहरण किया गया हो या नदी में डूब गया होगा. परिजनों ने इसकी सूचना रविवार की सुबह बिदुपुर पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर गंगा नदी में बच्चे की तलाश शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की दो टीम बच्चे की खोज अभियान में लगी हुई है.

किसी के साथ बाइक से जा रहा था बच्चा

स्थानीय रामानंद राय ने बताया कि इन्होंने शनिवार की शाम करीब 4 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को बच्चे को बाइक पर ले जाते देखा था. इन्होंने बताया कि हमें लगा कि यह बच्चे के अपने परिवार का कोई सदस्य होगा. जिसके कारण उन्होंने उस समय कुछ नहीं कहा, बाद में जब बच्चे के लापता होने की खबर फैली, तो उन्होंने यह जानकारी परिवार को दी. लापता सुशांत के पिता सोनू कुमार गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं. उनके दादा देव बल्ली राय स्थानीय किसान हैं. परिवार के पास एक ट्रैक्टर और तीन नावें हैं. सुशांत की एक 3 वर्षीय बहन भी है. इस घटना से सुशांत की मां की रो रो कर बुरा हाल है.

बच्चे के गायब की सूचना मिलते ही पिता गुजरात से घर के लिए रवाना हो गए हैं. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें बच्चे की तलाश जारी रखे हुए हैं. अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है.

इस मामले में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि बच्चे की खोजबीन जारी है. एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. हर बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है