hajipur news. बाइक की ठोकर से बच्चा जख्मी, पटना रेफर

राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव की घटना, घायल बच्चा आदित्य कुमार थाना क्षेत्र के ही जफराबाद गांव निवासी राजेश मल्लिक का पुत्र है

By SHEKHAR SHUKLA | June 16, 2025 6:11 PM

हाजीपुर. राजापाकर थाना क्षेत्र के जाफरपट्टी गांव में सोमवार की दोपहर बाइक की ठोकर से एक पांच साल का बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल बच्चा आदित्य कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव निवासी राजेश मल्लिक का पुत्र है. जानकारी के अनुसार आदित्य अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगो की मदद से भाग रहे बाइक सवार को पकड़ लिया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी. घायल बालक को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक बालक की हालत गंभीर बतायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है