hajipur news. खेलने के दौरान वाया नदी में डूबने से बच्चे की मौत

मृतक की पहचान पंचायत के ही चांदसराय निवासी भाजपा नेता जयप्रकाश निषाद उर्फ बरनाला के पांच वर्षीय नाती लड्डू कुमार के रूप में की गयी

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 10, 2025 6:42 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की फतहपुर पकड़ी पंचायत में वाया नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पंचायत के ही चांदसराय निवासी भाजपा नेता जयप्रकाश निषाद उर्फ बरनाला के पांच वर्षीय नाती लड्डू कुमार के रूप में की गयी. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार बालक अपनी मां के साथ रक्षा बंधन पर ननिहाल आया था. रविवार को खेलने के दौरान वाया नदी में लुढ़क गया. स्थानीय लोगों ने नदी से बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. सगे संबंधी व ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है