hajipur news. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग स्थित माइल चौक पर हादसा, मृतक की पहचान चकौसन निवासी राजू साह के पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में की गयी
बिदुपुर . हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग स्थित माइल चौक पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चार वर्षीय एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चकौसन निवासी राजू साह के पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बिदुपुर थाने के एसआई बलिराम सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. जानकारी के अनुसार चकौसन के राजू साह का पूरे परिवार के साथ माइल गांव स्थित अपने ससुराल रहता है. शुक्रवार की दोपहर दिव्यांशु कुमार सड़क पर ही खेल रहा था. अचानक गाड़ी देखकर घर की तरफ भागने लगा. उसी दौरान हादसा हो गयी. हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. बच्चे की मां सहित परिवार के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार की प्राथमिकी करने व शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया. वही घंटों जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. कई वाहन दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य की ओर निकले. जाम और प्रदर्शन देखकर पुलिस बल तैनात किया गया था. घंटों मशक्कत के बाद लोगों ने जाम हटाया औ्रवाहनों का परिचालन सुचारू रुप से शुरु हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
