Hajipur News : मुख्य सचिव ने की जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा
बिहार सरकार के मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम वर्षा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
हाजीपुर. बिहार सरकार के मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम वर्षा सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में मुख्य सचिव एवं विभिन्न विभागों के सचिवों ने बिहार के सभी जिलों की योजनाओं की प्रगति, समस्याओं और लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा की. मुख्य सचिव ने राजस्व महाभियान की फेजवार समीक्षा करते हुए समय सीमा के अंदर इसे सफलतापूर्वक पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सड़कों की सुगम पहुंच पथ की सुनिश्चितता पर बल दिया गया. मद्यनिषेध विभाग को जब्त वाहनों की शीघ्र नीलामी करने का आदेश दिया गया. वहीं प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. पर्यटन विभाग को पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले तालाबों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया. बैठक में एससी-एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भवन निर्माण, उद्योग, ग्रामीण कार्य, योजना एवं विकास, पर्यटन, नगर विकास एवं आवास, पथ निर्माण तथा ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीएम वर्षा सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य संपादन करने तथा लंबित मामलों के निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीएम ने अत्यधिक लंबित मामलों के लिए संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी हिदायत दी और शीघ्र निष्पादन करने की चेतावनी दी. बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
