hajipur news. वाहन चेकिंग में काटा गया एक लाख 95 हजार का चालान

अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है

By Shashi Kant Kumar | September 27, 2025 10:50 PM

हाजीपुर. अपराध नियंत्रण व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग के साथ-साथ रातों में हो रही पुलिस गश्ती में और तेजी लाने का निर्देश दिया है. इस दौरान शनिवार को यातायात प्रभारी अजय मिश्रा के नेतृत्व में शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान शहर के रामाशीष चौक, महुआ मोड़, पुरानी गंड़क पुल सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग की गई. वाहन जांच के दौरान वाहनों के कागजात, सीट बेल्ट, बाइक सवार का हेलमेट आदि की जांच की गयी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल एक लाख 95 हजार रुपये का चालान काटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है