hajipur news. सीएससी संचालक से नकद व सोने की चेन की लूट

हाजीपुर-बिदुपुर मुख्य मार्ग पर बहुआरा के समीप बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

By SHEKHAR SHUKLA | August 24, 2025 7:39 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-बिदुपुर मुख्य मार्ग के बहुआरा के समीप शनिवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने सीएससी संचालक को पिस्टल के बट से मार कर उसके पास से 35 हजार रुपये नकद और सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. युवक के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल हरिओम कुमार राजापाकर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी शिवभूषण सिंह के पुत्र हैं.

बिदुपुर स्टेशन के समीप चलाता है सीएससी

इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के भाई रंजन कुमार ने बताया कि हरिओम कुमार बिदुपुर स्टेशन के समीप सीएससी केंद्र चलाता है. शनिवार की रात लगभग नौ बजे के आसपास दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान हाजपुर-बिदुपुर मुख्य मार्ग के बहुआरा के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. जबतक बाइक सवार कुछ समझ पाता एक बदमाश ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसके पास से 35 हजार रुपये नकद और गले से सोने की चेन लूट ली और पीड़ित के शोर सुन लोगों को जुटते देख बाइक सवार बदमाश नकद व सोने का चेन लेकर मौके से फरार हो चुके थे. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है