hajipur news. डीलराें पर राशन नहीं देने का आरोप लगा कार्डधारकों ने जाम की सड़क

डीलरों पर राशन गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग को कंचनपुर धनुषी स्थित मंसा ब्रह्म चौक के समीप जाम कर दिया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 17, 2025 6:42 PM

लालगंज. लालगंज प्रखंड की घटारो दक्षिणी पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर राशन गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग को कंचनपुर धनुषी स्थित मंसा ब्रह्म चौक के समीप जाम कर दिया और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. एमओ से फोन पर बात होने के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खाली किया.

रविवार की सुबह करीब 09:00 बजे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद दल-बल के साथ पहुंचे और जाम हटाने की कोशिश में जुट गये. परंतु प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद मुखिया पुत्र वीरेंद्र कुमार राय उर्फ बीरू यादव पहुंचे और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार से लोगों की बात करायी. जांच के आश्वासन के बाद जाम खाली कराया गया. प्रदर्शन कर रही पूनम देवी, वीरेंद्र ठाकुर, शिकीलिया देवी, प्रमोद कुमार, धनेश ठाकुर, ललिता देवी, अनीता देवी, चिंता देवी, मंजू देवी, रउदी साह, पवन साह, संजू देवी, विपिन कुमार, शत्रुघ्न दास आदि लोगों ने बताया कि जुलाई माह में दिया जाने वाला जुलाई और अगस्त माह का राशन उनकी पंचायत के चारों डीलरों ने अनाज खत्म हो गया कहकर नहीं दिया.

अनाज आवंटन में नहीं हो रही बढ़ाेतरी

जिले में नया राशन कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है. पुराने राशन कार्ड में भी नाम जोड़ा जा रहा है. जिससे दिन-प्रतिदिन लाभुकों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन डीलरों को विभाग की ओर से मिलने वाले आवंटन में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से वितरण में समस्या हो रही है. वहीं दूसरी ओर वर्ष 2023-24 में जिले में करीब 570 नया अनुज्ञप्ति जारी किया गया था, जिसमें अधिकतर डीलरों को आवंटन नियमित नहीं हो सका है. नये डीलर आवंटन को नियमित करने के लिए विभाग से लगातार अतिरिक्त आवंटन देने की मांग जुलाई 2024 से कर रहे है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिरिक्त आवंटन का पोर्टल नहीं खोला जा रहा है. जिससे डीलरों को राशन वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है.

क्या कहते है एमओ

डीलरों पर लगाये गये आरोप की जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने वाले डीलरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

संतोष कुमार, एमओ, लालगंजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है