Hajipur News : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में जनकल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार का किया आह्वान

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के हथसारगंज में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देना और सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना था.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 16, 2025 11:17 PM

हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के हथसारगंज में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देना और सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना था. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबों के जीवन में बदलाव ला रही हैं. उन्होंने बिहार सरकार की सात निश्चय योजना और जल-जीवन-हरियाली अभियान की भी सराहना की और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें.

सड़कों का हो रहा विकास, जनता से जुड़ने पर जोर

विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि हाजीपुर में सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई जगहों पर काम भी प्रारंभ हो गया है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं में आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है