hajipur news. इमादपुर चौक पर यात्रियों से भरी सीएनजी बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर से पटना जा रही यात्रियों से भरी सीएनजी बस में इमादपुर चौक के समीप इंजन से एकाएक धुआं निकलना शुरू हो गया, जब तक चालक गाड़ी को रोकता, तब तक इंजन के समीप से आग की लपटें निकलने लगी
भगवानपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर चौक पर उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब यात्रियों से भरी सीएनजी बस में आग लग गई. लेकिन चालक के सूझ बुझ से समय रहते चालक गाड़ी को रोक कर सड़क किनारे खड़ी कर दी और बस में सवार सभी यात्री समय रहते जान जोखिम में डाल बाहर निकल गए. शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर से पटना जा रही यात्रियों से भरी सीएनजी बस में इमादपुर चौक के समीप इंजन से एकाएक धुआं निकलना शुरू हो गया, जब तक चालक गाड़ी को रोकता, तब तक इंजन के समीप से आग की लपटें निकलने लगी. गाड़ी के रुकते ही आनन फानन में बस में सवार सभी यात्री बाहर निकल गए. संयोगवश घटना के वक्त डायल 112 की गाड़ी कुछ ही दूरी पर खड़ी थी. जिसके द्वारा घटना की सूचना भगवानपुर थाने को दी गई. सूचना मिलते ही थाने पर रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ ही समय में घटना स्थल पर पहुंच गई और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. घ मुजफ्फरपुर से पटना जा रही सीएनजी बस नंबर बीआर वन पी पी 5814 के चालक मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के निवासी गंगा राम ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेकर मुजफ्फरपुर से पटना के लिए जा रहे थे. उसी दौरान इमादपुर चौक के समीप पहुंचते ही इंजन से अलार्म बजने लगा और इंजन के समीप से धुआं निकलने लगा. जब तक गाड़ी रोकते तब तक इंजन के समीप से आग निकलने लगा. लेकिन समय रहते बस में सवार सभी 48 यात्री सही सलामत बस से बाहर निकल आए. जिससे घटना में किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
