hajipur news. छह दिनों से गायब युवक के रूप में हुई जमीन में गाड़े गये शव की पहचान, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी में पुलिया के निकट छह दिनों से लापता एक युवक का जमीन में गड़ा हुआ शव शुक्रवार की देर रात बरामद किया गया
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी में पुलिया के निकट छह दिनों से लापता एक युवक का जमीन में गड़ा हुआ शव शुक्रवार की देर रात बरामद किया गया था. शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में देर रात निकाला गया. मामले में लापरवाही मानते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक के लापता होने के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए जाने पर थानाध्यक्ष ने खोजबीन करने के बजाय मारपीट की व दुर्व्यवहार किया.
जानकारी मिलने के बाद एसपी ललित मोहन शर्मा व सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे गए. मृतक के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया.हत्या के बाद निकाल दी गयी आंख, डाला गायब तेजाब
मृतक के पिता आमोद ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा मोहन ठाकुर सोने की चेन, दो बजरंगबली, दो सोने की अंगूठी, चांदी का बल्ला मोबाइल और घड़ी पहने हुए था. शव मिला तो उसके पास सिर्फ घड़ी थी, बाकी समान गायब थे. हाथ में पहने घड़ी से शव की पहचान हुई है. दोनों आंख निकाला हुआ है, चेहरे को कुचला गया है. ऊपर से तेजाब भी डाला हुआ है. पांच नवंबर को दूसरा बेटा पुलिस के पास गया, तो उसके साथ मारपीट की गयी और गाली देकर वहां से भगा दिया गया.दो नवंबर से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार इस मामले में युवक के पिता ने बीते दिनों जुड़ावनपुर थाना में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. युवक के पिता एवं घर वाले पुलिस से बार-बार युवक की खोजबीन की गुहार लगा रहे थे. दिये गए लिखित शिकायत के अनुसार पहाड़पुर पूर्वी निवासी शिवजी ठाकुर के पुत्र आमोद ठाकुर ने बताया था कि मेरा पुत्र मोहन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष बीते 2 नवंबर को शाम में बजरंगबली चौक पहाड़पुर पश्चिमी घूमने निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. माेबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था.
क्या कहते हैं एसपी
कई दिनों से लापता युवक का सब जमीन में गड़ा हुआ मिला, शव मोहन ठाकुर का है, जल्द ही इस केस में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जो भी लोग इस घटना में शामिल हैं, उसकी गिरफ्तारी की जायेगी. परिजनों एवं स्थानीय लोगों की शिकायत है कि थानाध्यक्ष ने दुर्व्यवहार किया है. तत्काल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.ललित मोहन शर्मा, एसपी, वैशालीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
