hajipur news. गाछी में खेलने गये भाई-बहन की जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से मौत
मृतकों की पहचान सराय अफजल गांव निवासी संजय साह की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी व 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में की गयी
चेहराकलां. प्रखंड क्षेत्र के सराय अफजल गांव में घर के समीप गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सराय अफजल गांव निवासी संजय साह की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी व 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में की गयी. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना की सूचना पर गोरौल थाना की पुलिस पहुंची. लेकिन सीमा का मामला आ गया. इसके बाद गोरौल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना को सूचना दी. मनियारी पुलिस ने दोनों भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया.गड्ढा खोदकर की गयी थी गाछी की घेराबंदी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद सराय अफजल गांव निवासी संजय साह के पुत्र और पुत्री घर के पीछे स्थित गाछी के तरफ खेलने चले गये थी. गाछी के चारों ओर जेसीबी से गड्ढा खोदकर घेराबंदी की हुई थी. खेलते हुए दोनों गड्ढा में हाथ धोने चले गये. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में डूबने लगा. भाई को डूबता देख सलोनी चिल्लाते हुए बचाने पहुंची और खुद डूब गयी. जबतक खेत में काम कर रहे लोग पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजनों ने स्थानीय लोगों के मदद से गड्ढे से दोनों भाई बहन को निकाल कर चेहराकलां पीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना गोरौल थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस ने घटनास्थल स्थल की जानकारी ली. जहां घटना स्थल मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधौल में होने की बात सामने आयी, जिसके बाद गोरौल थाना पुलिस ने मनियारी थाना पुलिस को सूचना दी. बताया गया कि मृतक सलोनी पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. जबकि सुधांशु तीसरा कक्षा में पढ़ाई करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
