hajipur news. तेजी से फैल रहे लंपी रोग से पशुपालक परेशान

समुचित उपचार नहीं होने के कारण अब तक क्षेत्र के दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है

By RATNESH KUMAR SHARMA | September 3, 2025 5:48 PM

महुआ. महुआ के मवेशियों में तेजी से लंपी रोग फैल रहा है. इसका समुचित उपचार नहीं होने के कारण अब तक क्षेत्र के दर्जनों पशुओं की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी पशुपालन विभाग खामोश है. जिससे किसानों को परेशान देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीते कई महीने से विभिन्न पंचायतों में गाय, भैंस के साथ ही अन्य पशुओं में लंपी वायरस तेजी से कहर बरपा रहा है. मवेशियों के शरीर पर अचानक तेज बुखार, पैर फूलने के साथ ही शरीर पर दाना-दाना हो जाना तथा भूख नहीं लगने के कारण मौत भी हो रही है. क्षेत्र के कादिलपुर, गोविंदपुर, हुसैनीपुर, सदापुर महुआ, मंगुराही, छतवारा के साथ अन्य गांव में दर्जनों मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. जिससे किसानों को परेशान देखा जा रहा है. इसकी शिकायत पशु हॉस्पिटल में किये जाने के बाद दवा तो दी जाती है, लेकिन बीमारी ठीक नहीं होने से तेजी से मवेशियों की मौत हो रही है. इस संबंध में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गणेश कुमार ने बताया कि लंपी एक वायरल बीमारी है. इससे बचाव को लेकर सावधानी जरूरत है. जहां से भी शिकायत मिलती है, मेडिकल टीम पहुंच कर इलाज करती है. अभी तक 50 से ज्यादा मवेशियों को ठीक किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है