Hajipur News : गांधी सेतु पर ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो ने ऑटो में मारी ठोकर, छह घायल
गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास ऑटो एवं बोलेरो की टक्कर में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद सेतु का पश्चिमी लेन पूरी तरह जाम हो गया. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास ऑटो एवं बोलेरो की टक्कर में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद सेतु का पश्चिमी लेन पूरी तरह जाम हो गया. इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात 11 बजे के करीब ऑटो चालक पटना स्टेशन से सवारी लेकर हाजीपुर आ रहा था. इसी दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास पीछे से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो में जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगने से ऑटो सवार छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी गंगाब्रिज थाना की पुलिस को देकर सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने घायल सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर धनबा गांव निवासी उमाशंकर मिश्रा के पुत्र वेदप्रकाश मिश्रा तथा सीवान जिले के मो इस्माइल के पुत्र मो इरशाद को बेहतर पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना में अन्य चार लोगों को भी मामूली चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर ऑटो एवं बोलेरो को जब्त कर थाने ले आयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि देर रात गांधी सेतु के पाया संख्या पांच के पास पश्चिमी लेन पर बोलेरो ने ऑटो में ठोकर मार दी थी. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
