hajipur news. गांधी आश्रम के पास से पुलिस ने किया अज्ञात महिला का शव बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

By Shashi Kant Kumar | May 11, 2025 11:05 PM

हाजीपुर. नगर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम के पास से एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं होने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है. पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम के पास एक वृद्ध महिला का शव मिलने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला काफी समय से मोहल्ले में भिक्षाटन कर अपना जीवन-यापन कर रही थी. वह कई दिनों से बीमार चल रही थी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है