hajipur news. हाजीपुर में भाजपा को आठवीं बार मिलेगा जनता का आशीर्वाद : नित्यानंद
हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी अवधेश सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत घटक दलों की सभा संस्कृत महाविद्यालय में हुई
हाजीपुर. हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी अवधेश सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत घटक दलों की सभा संस्कृत महाविद्यालय में हुई. इस अवसर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित अन्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह व मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने किया.
मौके पर नित्यानंद राय ने कहा कि आठवीं बार भी जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और हाजीपुर में फिर से एनडीए का विधायक होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव के वक्त घर से निकलते हैं, उनका आम जनता से कोई रिश्ता नहीं है.भाजपा में शामिल हुए राजद नेता
कार्यक्रम के दौरान राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा नित्यानंद राय के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, हम के जिलाध्यक्ष अरविंद पासवान, रालोमो के कमल सिंह, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कल्याणी कुशवाहा, भाजपा के जिला प्रभारी संजय सहाय, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, मंटू पटेल, हाजीपुर विधानसभा प्रभारी डॉ ज्योति, प्रो अजीत सिंह, लोजपा आर के अवधेश सिंह, भाजपा के बच्ची मिश्रा मंजू उपाध्याय, प्रियदर्शनी दुबे, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, प्रिय रंजन दास ,पंकज यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, मिथिलेश तिवारी, रंजीत बाबुल सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
