hajipur news. भाजपा-जदयू की सरकार संविधान व लोकतंत्र विरोधी : मीना
लालगंज के शारदा सदन पुस्तकालय में भाकपा माले का विधानसभास्तरीय कंवेशन सोमवार को संपन्न हुआ
लालगंज. लालगंज के शारदा सदन पुस्तकालय में भाकपा माले का विधानसभास्तरीय कंवेशन सोमवार को संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से माले नेता राम पारस भारती, डाॅ प्रेमा देवी एवं पवन कुमार सिंह ने की. कन्वेंशन का उद्घाटन पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी ने किया. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार लोकतंत्र और संविधान विरोधी है. पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने वाली सरकार महिलाओं और किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है. रोजगार के अवसर घटाये जा रहे हैं. ऐसी सरकार को बदल देने का संकल्प लेना है. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण के फैसले को सरकार संविधान के नवमी अनुसूची में दर्ज नहीं कर रही है. वादा के मुताबिक सभी गरीबों को 05-05 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान नहीं दिया गया. कार्यक्रम को विजय महाराज, शिव कालो देवी, संगीता यादव, सविता देवी, मोती ठाकुर, जितेश कुमार, भरत कुमार राम, हरिंदर राम, बबलू अंबेडकर, डा नटवरलाल सिंह, भिखारी सिंह, नीतीश कुमार, मीना देवी, रीता देवी, फूल कुमारी देवी, राजमती देवी नीलम देवी, डा रश्मि गुप्ता सहित अन्य पार्टी नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
