hajipur news. भाजपा की प्रचार गाड़ी का फाड़ा पोस्टर
पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने के बाद चालक व उसके साथी को छोड़ा व मोबाइल किया वापस
हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के प्रचार वाहन पर लगे पोस्टर फाड़ने के साथ ही वाहन चालाक के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस मामले में राजद कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी करायी गयी है. इस संबंध में मेघन कुमार, पिता मोहन राय ने बताया कि टोटो गाड़ी को बीजेपी के प्रचार वाहन के रूप में चलाते समय साढ़े तीन बजे दोपहर में दुर्गा मंदिर दौलतपुर के पास चार-पांच अज्ञात बाइक सवार आये. सभी ने उसके साथ उसके साथी रविन्द्र कुमार, पिता शिवनाथ पासवान का मोबाइल छीन लिया व पार्टी का पोस्टर फाड़ दिया और गाली-गलौज व हाथापाई की. पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने के बाद दोनों को छोड़ा व मोबाइल वापस किया. इस दौरान धमकी दी गयी कि अगली बार बीजेपी का पोस्टर गाड़ी में दिखा तो गोली मार देंगे. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है और मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
