hajipur news. हत्या सहित कई कांडों के आरोपित बिला की गोली मारकर हत्या

मृतक पर पातेपुर और बलिगांव थाना में हत्या सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं

By Abhishek shaswat | October 26, 2025 9:58 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र में रविवार की रात पहाड़पुर मिडिल स्कूल के पास स्थित दुर्गा मंदिर के निकट बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद लोगों ने उसे आनन फानन में पातेपुर सामुदायिक अस्पताल में ले गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक पर पातेपुर और बलिगांव थाना में हत्या सहित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

शराब का धंधा करता था बिला

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालिगांव थाने के विशनपुर कटेसर टोला हनुमाननगर के राजेश महतो का पुत्र रविन्द्र उर्फ बिला था. वह घर से शाम में बाइक से अपने साथी के साथ कहीं जा रहा था. इसी बीच घात लगाये बदमाशों ने गोली मारी और भाग निकले. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक शराब का धंधा करता था.

घटना की पुष्टि करते हुए बलिगांव थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कारवाई की जा रही है. मृतक के घर और घटनास्थल की दूरी मात्र दो किलोमीटर है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के ऊपर कई मामले दर्ज हैं. बलिगांव और पातेपुर थाना में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है