hajipur news. दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव के समीप हुई घटना, मृतक हाजीपुर में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में करता था काम
हाजीपुर.
वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव के समीप गुरुवार की देर रात दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई, जो वैशाली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी लक्ष्मण सिंह 30 वर्षीय पुत्र था. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पवन हाजीपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह हाजीपुर में ही एक किराये के मकान में रह रहा था. महीने के एक दो बार अपने घर आता था. गुरुवार की रात पवन बाइक से अपने घर के लिए निकला था. इसी दौरान वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव के समीप दो बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार पवन की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए. लोगों को जुटते देख बाइक सवार दोनों युवक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहंची वैशाली थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और दो बाइक को जब्त कर थाना लाया गया.इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फान में सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल युवक का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन ही अपने घर का एक मात्र सहारा था. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे को छोड़ कर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
